Search
Close this search box.

महिलाओं ने सीखा जूट के उत्पाद बनाना

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा नादौन उपमंडल के गांव फस्टे में महिलाओं के लिए आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को जूट के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना ने प्रतिभागी महिलाओं के साथ संवाद किया और उन्हें उद्यमिता के संबंध में कई महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग और साईबर सुरक्षा के बारे में भी बताया। संस्थान के रिसोर्स पर्सन विनय चौहान ने भी महिलाआंे का मार्गदर्शन किया।