Search
Close this search box.

NEET परीक्षा में हुई धांधली की CBI द्वारा की जाए जांच – आकाश नेगी

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-  विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रहित समाजहित और छात्रहित में काम करती आया है। ऐसे ही जब विद्यार्थी परिषद को पता लगा की इस वर्ष की जो NEET परीक्षा हुई उसमे धांधली का मामला सामने आया है।

 

तब से ही विद्यार्थी परिषद ने इसके खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया। ऐसे ही आज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा NEET UG परीक्षाओं मे हुए धांधली पर शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन किया।

NEET परीक्षा में हुए धांधली के विरोध में शिमला में हुआ धरना प्रदर्शन – अ•भा•वि•प•

प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने कहा है कि नीट-यूजी 2024 के आयोजन व परिणाम से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की अक्षमता तथा भ्रष्टाचार सामने आया है। एनटीए और नीट-यूजी परीक्षा की प्रकिया तथा परिणाम की शीघ्र सीबीआई जांच होनी चाहिए।

 

साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन नीट-यूजी के परिणाम घोषित कर एनटीए क्या छिपाना चाहती थी। साथ ही उन्होंने कहा की मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। नीट यूजी की परीक्षा के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बडियां सामने आईं थीं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि पूरे प्रदेश व पूरे देश में इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है साथ ही विद्यार्थी परिषद केंद्र सरकार से इस neet धांधली पर सीबीआई जांच की मांग करती है।

 

साथ ही उन्होंने कहा की अगर समय से इस मामले पर उचित कार्यवाही नही की गई तो विद्यार्थी परिषद सड़को में उतरेगी और सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन की शुरुआत करदेगी। साथ ही उन्होंने कहा की आने वाले समय में अगर ऐसा मामला सामने आता है तो विद्यार्थी परिषद ऐसे मामलों का विरोध करेगी।