Search
Close this search box.

दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की बैठक एसके कौड़ा की अध्यक्षता में आयोजित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की बैठक आज दिनांक 13 6 2024 को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके कौड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक की कार्यवाही का संचालन महासचिव मनोहर लाल कानूनगो ने किया । बैठक में निम्न मामलों पर विस्तृत चर्चा उपरांत सभी संबंधित विभागों से समस्याओं का हल करने का अनुरोध किया ।

 

बैठक में सभी माननीय सदस्यों ने चिंता प्रकट की, कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों को उपचार में वरीयता नहीं दी जाती है । वरिष्ठ नागरिकों की पर्ची तो अलग से बना दी जाती है परंतु उपचार में उन्हें डॉक्टरों द्वारा वरीयता से नहीं बुलाया जाता है जिससे अती वृद्ध व्यक्तियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है । प्राय यह देखने में आया है कि डॉक्टर के कमरों के बाहर मरीजों की बहुत अधिक भीड़ रहती है

 

जिसका मुख्य कारण डॉक्टर के दरवाजे के बाहर लगी टोकन स्क्रीन काफी समय से खराब पड़ी है । संगठन यह मांग करता है कि टोकन सिस्टम को पुणे अति पुनः अतिशीघ्र ठीक करवा कर शुरू किया जाए ।मीडिया के माध्यम से यह भी देखने में आ रहा है कि मरीजों को कोई ना कोई अस्पताल में प्रतिदिन असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है और स्वास्थ्य प्रशासन का यही उत्तर होता है कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज को जोलसपड में इस मेडिकल कॉलेज को स्थानांतरित किया जा रहा है
आजकल सड़कों में आवारा पशु और हर गांव में बंदरों ने आतंक मचा रखा है । पशुपालन विभाग एवं वन विभाग इस समस्या का समाधान निकाल कर सरकार को इस बारे प्रस्ताव भेजा जाए ।

 

काफी लंबे समय से हमारे माननीय सदस्य पत्रकार अनिरुद्ध डोगरा गांव व डा डिडवी में पीने का पानी नहीं आ रहा है । कई बार इस बारे अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग भोटा को अवगत करवाया गया परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है । गर्मियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए समस्या का अभिलंब समाधान करने की कृपा करें ।

 

इसी तरह गांव कोरा रोडा,समरयाल के पास फरवरी माह से पानी की लीकेज हो रही है जिसका समाधान विभाग ने आज दिन तक नहीं किया है। इस बारे विभाग को कई बार अनुरोध किया परंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ । अतःशीघर इस समस्या का निदान किया जाए ।

 

भोटा चौक से पुराने आरटीओ कार्यालय तक फुटपाथ बना दिया गया है इसके लिए प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग का संगठन धन्यवाद करता है इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम से भोटा चौक तक भी फुटपाथ का निर्माण शीघ्र करवाया जाए ।

इस अवसर पर सर्वश्री मनसुख पठानिया, युद्ध वीर पठानिया, हेमराज शर्मा, रणजीत ठाकुर,शंभू राम जसवाल,अनिरुद्ध डोगरा, बलबीर पटियाल,प्रेमचंद व अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।