हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा को मिला टिकट

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :- हमीरपुर  से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा को मिला टिकट, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में भी आशीष शर्मा निर्दलीय विधायक रहे हैं।

बायोडाटा-
नाम: आशीष शर्मा
पिता का नाम: वेद प्रकाश शर्मा, लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त
माता: अरुणा शर्मा, वर्तमान में ग्राम पंचायत बोहणी की प्रधान हैं।
पत्नी: स्वाति ज़ार
बेटे- दो, रुद्र प्रताप कश्यप और युवान प्रताप कश्यप
पता: गाँव मुलाना डाकघर बोहणी तहसील व जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश।
शैक्षणिक योग्यता- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन में बी टेक, इंजीनियरिंग, जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी वाकनाघाट से।
-2009 में इंजीनियरिंग करने के बाद -अपना कारोबार् शुरु किया।
-2022 विधानसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप 12899 मतों से जीत अर्जित की।
-पुंग खड्ड में लाचार व अपाहिज गौवंश के लिए अपनी निजी कमाई से गौशाला चला रहे हैँ। जहां सौ से अधिक आपाहिज गौवंश है।
– कोरोना काल में लोगों के बीच गये और आपात सामग्री व कोरोना किट बाँटी।
– अस्सी के करीब बच्चिओं की सुकन्या समृद्धि बीमे के तहत राशि अपनी ओर से जमा करवाते हैँ।
– 75 गरीब परिवारों को अपनी ओर से पेंशन लगाई है।
– 500 से अधिक गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक व राशन की मदद की।
– डेढ़ साल के कार्यकाल मिला विधायक पद का वेतन भी गरीब व जरूरतमंद परिवारों को समर्पित किया।
– डेढ़ साल के कार्यकाल लगातार जनता के सुख दुख में शामिल रहे।
– इस दौरान मिली विधायक निधि की राशि जनता के कार्यों के लिए समर्पित की।
– ऐच्छिक निधि गरीबों व जरूरतमंदो को समर्पित की।
– बीती बरसात आपदा के कारण विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का हर जगह जाकर जायजा लिया एवं प्रभावित लोगों की अपनी निजी कमाई से आर्थिक सहायता की।