हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बड़सर भाजपा मंडल वा भाजयूंमो युवा मोर्चा ने चूनावों के दौरान दिन रात एक करके मुझे जिताया मैं इसके लिए पहले भी इनका आभार कर चुका हूं और फिर से करता हूं। एक प्रतिष्ठित हिंदी न्यूज़ पेपर में मेरा इंटरव्यू छपा है जिसमें लिखा है कि 70% संगठन के लोगों ने चुनाव में एक वोट पीएम एक वोट सीएम के लिए काम किया जिसका कि मैं खंडन करता हूं ।
हां हिंदी न्यूज़ पेपर वालों से बात हुई थी मैंने यह बोला था कि कुछ पांच से सात पर्सेंट लोग ऐसे थे कि जिन्होंने बड़सर में पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया। लेकिन यह कहना की 70% लोग संगठन के बाहर थे सरासर गलत है। बड़सर में एक-एक भाजपा कार्यकर्ता , बूथ प्रभारी, पन्ना प्रमुख व संगठन के लोग मेरे लिए मेरे परिवार जैसे हैं और जैसा प्यार इनसे मिला है आगे भी मिलता रहेगा। हां यह जरूर है कि 5 से 7% लोग संगठन में ऐसे जरूर थे।
जिन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया. उनकी लिस्ट पार्टी के शेष नेतृत्व को जरूर भेजी जाएगी. जिससे कि आगामी समय में भारतीय जनता पार्टी बड़सर में और मजबूत हो। कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही देश के ययस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।
और हिमाचल के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की झोली में लोकसभा की चारों सीटे भी डाली हैं। और आगामी समाय में केंद्र सरकार से हिमाचल में बड़ी परियोजनाएं आएंगे। साथ में प्रदेश की सरकार से भी बड़सर के हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी।