Search
Close this search box.

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आशीष शर्मा ने भरा पर्चा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव के लिए अभी तक केवल एक ही प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

मंगलवार को आशीष शर्मा ने भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र के दो सैट दाखिल किए। एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की है।

उन्होंने बताया कि 21 जून दोपहर बाद 3 बजे तक प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच सोमवार 24 जून को होगी तथा 26 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 10 जुलाई को सुबह 7 से सायं 6 बजे तक होगा। जबकि, मतगणना 13 जुलाई को होगी।