चिल्ड्रन पार्क की स्वच्छ आवोहवा में इन दिनों निरोग हो रहे लोग, रोजाना करवाया जा रहा योगाभ्यास

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   आर्ट आफ लिविंग इकाई कुछ और 16 से 21 जून तक चिल्ड्रन पार्क हीरानगर में योगादिवस मनाया जा रहा है, जिसके तहत सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रतिदिन सुबह साढ़े 5 से साढ़े 6 बजे तक सामूहिक़ योगाभ्यास करवाया जा रहा है।

योग प्रशिक्षिका निर्मल कुमारी ने बताया कि योगाभ्यास करने में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखते ही बन रहा है। इस दौरान योगासन, प्राणायाम व ध्यान करवाया जा रहा है। हीरानगर में शहर के अधिकतर लोग सुबह की सैर करने आते हैं तथा यहां का शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण योग के लिए उपयुक्त है।