


शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों को संविधान की पुस्तके वितरित की और मिठाइयां बांटी।

प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज राहुल गांधी पूरे देश में संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है। वो विपक्ष के एक मात्र नेता हैं जो देश के लोगों की आवाज़ उठा रहे हैं और देश में सविंधान बचाने की अलख जगाई हैं जहां एक तरफ केंद्र की भाजपा सरकार संविधान को कुचलने के प्रयास कर रही है वही राहुल गांधी जी संविधान की लड़ाई लड़ रहे हैं।



प्रदेश महासचिव व इकाई प्रभारी प्रवीण मिन्हास ने कहा एक नेता जिसने नफरत की राजनीति के खिलाफ पूरे देश को एकजुट कर दिया जो देश के गरीब, शोषित, पिछड़ों, युवाओं की आवाज बना, संविधान को बदलने का सपना देखने वालों को जिसने घुटनों पर ला दिया सत्ता और एजेंसियों के सामने जो डटकर खड़ा रहा वो राहुल गांधी ही है।



इसी सविंधान बचाने की लड़ाई में आज विश्वविद्यालय में NSUI ने सविंधान की पुस्तके वितरण करके सभी छात्रों को ये संदेश दिया कि आजादी के बाद कांग्रेस ने जो इस देश को सविंधान दिया उसको जरूर पड़े और राहुल गाँधी जो सविंधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं उनका साथ दें। जननेता राहुल गाँधी जी को NSUI HPU परिवार की और से जन्मदिन की शुभकामनाएं।
इसमें प्रदेश महासचिव अरविन्द ठाकुर, मोहित ठाकुर , रमेश भांटा परिसर महासचिव राकेश सिंगटा, उपेंद्र, येतेन्दर, पंकज जर्याल, गिरीश, जैरी भरमौरी, सुरज ऋषभ आदि मौजूद रहे।




