Search
Close this search box.

श्रीखंड महादेव लंगर सेवा समिति हमीरपुर का पहला जत्था 11 जुलाई को होगा रवाना , यात्रियों के लिए होगा खास प्रबंध

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- श्रीखंड महादेव में लंगर लगाने के लिए श्रीखंड महादेव लंगर सेवा समिति हमीरपुर का पहला जत्था इसके प्रधान तरसेम लाल के नेतृत्व में 11 जुलाई को रवाना होगा। समिति के प्रधान तरसेम लाल ने ने बताया कि पहला पड़ाव सिंहगाड़ दूसरा पड़ाव थाचरू और तीसरा पड़ाव भीम डबार में होगा।

 

 

समिति 23 जुलाई तक यात्रियों के लिए लंगर लगाएगी। उन्होंने बताया कि कमेटी पिछले 30 वर्षों से श्रीखंड महादेव की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर का आयोजन करती आ रही है।

 

 

उन्होंने बताया कि लंगर कमेटी को जो दानी सज्जन राशन व दान राशि और अन्य वस्तुएं देना चाहते हैं वह 30 जून से पहले कमेटी के प्रधान और अन्य सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।

 

 

उन्होंने बताया कि लंगर की सेवा में जो श्रमदान करना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर 9418114859 पर संपर्क कर सकते हैं।