हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बसे पहले कॉलेज कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। प्राचार्य डाझ् राज कुमार धीमान द्वारा विभिन्न मुद्दों को अवगत कराया व चर्चा की गई। इस बैठक में कॉलेज कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह, कॉलेज कमेटी की अध्यक्षा अरविन्द्र कौर रानी, उपाध्यक्ष निक्का राम शर्मा, सेक्रैटरी कुलबीर सिंह ठाकुर, एसझ् डीझ् एमझ् बड़सर राजेन्द्र कुमार गौतम, बड़सर कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार व समस्त प्रबन्धन कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
इस बैठक में विभिन्न एजेंडा बिन्दुओं पर चर्चा की गई जैसे बी एस सी, बी कॉम कोर्स शुरू करना, जंगल में पानी के तालाब बनाना, बन महोत्सव पर पौधे लगाना, आईझ् क्यूझ् एझ् सीझ् के लिए पानी प्रबन्धन तथा पानी का बचाव, कॉलेज की चारों तरफ की दिवार बनाना तथा कॉलेज में सोलर पैनल लगाना।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डाझ् यशवंत सिंह हारटा जी भी आन लाईन जुड़े व अपने बहुमुल्य सुझाव दिए। बैठक के अंत में सुनीता दत्ता द्वारा उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया गया।