Search
Close this search box.

भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक चंद्रभूषण त्रिपाठी पहुंचे हमीरपुर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 2012 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्रभूषण त्रिपाठी को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

चंद्रभूषण त्रिपाठी ने वीरवार को हमीरपुर पहुंचते ही जिला के अधिकारियों से उपचुनाव की तैयारियों की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए तथा निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक प्रबंध होने चाहिए।

सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन या निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत के लिए उनके मोबाइल नंबर 93172-83159 पर संपर्क किया जा सकता है। चंद्रभूषण त्रिपाठी ने बताया कि वह सर्किट हाउस हमीरपुर के कमरा नंबर 11 में रुकेंगे। कोई भी व्यक्ति सुबह 10 से 11 बजे तक उनसे स्वयं मिलकर भी शिकायत कर सकता है।