हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जय बाबा कमलाहिया अराधना संस्था (JBK Aradhana) व CSR Sawera Foundation द्वारा डाबर इण्डिया लिमिटेड के CSR के सहयोग से स्वास्थ्य एवं पोषण सहायता कार्यक्रम के तहत लक्ष्मी मैमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी (भोरंज), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेडी व साई विजन पब्लिक स्कूल भरेडी बच्चों व अध्यापकों को (जूस) नारियल तेल, डाबर गुलाब जल वितरित किए गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा पौष्टिक आहार, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व आपदा प्रबंधन के विषय में बच्चों को जागरूक किया गया।
लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन के.एस. चौहान संस्था में मार्गदर्शन मंडल के सदस्य जोगिन्दर सिंह राणा, संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार भारद्वाज (एम. के.भारद्वाज) उपस्थित रहें। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समुदाय को उपरोक्त विषयों पर जागरूक करना व संरक्षण करना है ताकि हमारा आने वाला भविष्य सुरक्षित रहे व हमारी युवा पीढ़ी सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति व पर्यावरण संरक्षण आपदा प्रबंधन व जल संरक्षण हेतू जागरूक रहे।
इन्हीं लक्ष्यों के तहत जय बाबा कमलाहिया अराधना संस्था पिछले 15 सालों से कार्य कर रही है वह समुदाय के सहयोग के साथ समय-समय पर इस तरह का आयोजन करवाती रहती है।
जिसमें समाज की सहभागिता बहुत ही आवश्यक है ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित रह सके। आने वाले समय में सभी के सहयोग व मार्गदर्शन से संस्था बढ़चढ़कर कार्य करेंगी।