


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विद्युत उपमंडल कक्कड़ में 23 जून को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और इन लाइनों के आस-पास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव बजरोल, पलभू, उहल, सुराह, पौहंज, ननोट, भराइयां दी धार, लंबर, भटेड़, कलोह, डुढला और आस-पास के अन्य गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता अंकज गुप्ता ने बताया कि 23 जून को मौसम खराब होने की स्थिति में मरम्मत का कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।



Post Views: 241


