Search
Close this search box.

द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में अध्यापक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में अध्यापक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। बैठक में कक्षा नर्सरी से बारहवीं कक्षा के बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया। अभिभावकों ने अपने बच्चों के पूरे माह की रिपोर्ट ली।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने बताया कि सम्मेलन में अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने में गहरी रूचि दिखाई तथा अध्यापकों से मिलकर आगे की भावी रणनीति पर विचार विमर्श किया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए समय-समय पर अध्यापकों व अभिभावकों का मिलते रहना आवश्यक है, ताकि बच्चों की रिपोर्ट अभिभावकों को दी जाए व जो कमियाँ रह रही हो उसे दूर करने का प्रयास किया जाए।