स्पीड ब्रेकर्स को प्रशासन द्वारा उखाड़ना, तुच्छ राजनीति के है संकेत : आशीष शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   आशीष शर्मा के घर के बाहर लगे स्पीड ब्रेकर्स को प्रशासन द्वारा उखाड़ने के मामले में उन्होंने कहा कि यह तुच्छ राजनीति के संकेत हैं और यह इनकी घटिया मानसिकता को दर्शाती है।

 

 

यह स्पीड ब्रेकर्स जनता के हित में दुर्घटनाओं से बचने के लिए लगाए गये थे लेकिन सरकार की मासिकता यह दर्शाती है कि जनता का हित उनके लिए कुछ मायने नहीं रखता है। सरकारी अधिकारी भी इनकी कठपुतली बन गये हैं और नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं।

 

इन सब कृत्यों का जबाव जनता दस जुलाय को मतदान कर और तेरह जुलाई को भाजपा की झोली में यह सीट डालकर देगी।