हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव के दौरान उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार के खर्च पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। आयोग ने इसके लिए वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी आनंद कुमार को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
आनंद कुमार ने कहा कि उम्मीदवारों के चुनावी खर्च से संबंधित शिकायत के लिए उनके मोबाइल नंबर 9317747893 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ईमेल आईडी eo38hamirpur@gmail.com ईओ38हमीरपुर एट द रेट जीमेल.कॉम पर ईमेल के माध्यम से भी शिकायत की जा सकती है।
Post Views: 121