हिमकेयर को कांग्रेस की सुक्खू सरकार बंद करने की दिशा में कर रही हैं कार्य : गोविंद सिंह ठाकुर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना हिमकेयर को कांग्रेस की सुक्खू सरकार बंद करने की दिशा में कार्य कर रही हैं। सरकार के इस निर्णय का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में लगभग 32 लाख कार्ड बने हैं और लगभग 7 लाख 75 हजार लाभार्थी है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान जब भी इस योजना को शुरू किया गया था उस समय से इस योजना पर कुल 988 करोड रुपए खर्च किये गये है।

 

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए जब से सरकार सत्ता में आई है तब से लेकर आज तक 364 करोड रुपए का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण से हिमाचल प्रदेश के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस योजना ने लाखों लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है और उन्हें वित्तीय बोझ से मुक्त करते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायता की है। उन्होंने सरकार के इस निर्णय की घोर निंदा की है और कहा कि इस योजना पर किसी भी तरह की समीक्षा और पुनर्विचार नहीं होना चाहिए अन्यथा सरकार को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।