भाजपा की कुंडली मे राहु बनकर बैठे है वागी नौ ग्रह:  प्रेम कौशल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हमीरपुर मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस के मुख्या प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कही है! उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा लेकिन नाकाम रहे यह उप चुनाव उसी का नतीजा है कि जनता अतिरिक्त बोझ ढोने को मजबूर है!

पिछले चुनावों मे कांगेस व भाजपा को हासिये पर लाकर खड़ा करने बाले निर्दलीय विधायकों ने अपना ईमान बेचकर जनता से विश्वासघात किया है! वगावत करने बाले सभी नौ ग्रह राहु बनकर जयराम ठाकुर के भविष्य पर ग्रहण है! यह बात 

उन्होंने कहा सरकार ने पिछला उप चुनाव इसी मुद्दे पर लड़ा कि प्रदेश मे भाजपा ने खरीद फरोक्त की सियासत को खत्म किया जा सके! जनता ने सरकार के समर्थन मे वोट किया और 6 मे से चार सीटों पर जीत मिली! कौशल ने कहा कि देश व प्रदेश मे पेपर लीक मामले भाजपा के कार्यकाल मे हुए है! छात्रों से भविष्य से जिस तरह खिलबाड़ किया जा रहा है, नौकरियों को बेचा गया है

 

जनता इस बात को लेकर पूरी तरह से भाजपा के खिलाफ मुखर है! तीनों उप चुनाव सरकार पिछले 18 महीनों के विकास के नाम पर चुनाव मे है और इसी मुद्दे को धार देकर जीत हासिल करेगी!

 

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर एक ऐसे नेता है जो कभी भी भाजपा के लिए पॉजिटिब नहीं रहे है, जयराम किसी भी उप चुनाव को भाजपा को नहीं जीता पाए है! 2017 मे जिस तरह घर बैठे जयराम को आसानी से सीएम की कुर्सी मिली थी उसी तर्ज पर कांग्रेस के विधायकों की खरीद फरोख्त कर कुर्सी छीनना चाहते है! लेकिन प्रदेश की जनता षड्यंत्र व खरीद फरोख्त करने बालों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए सबक सिखाएगी!