

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल विक्रम कंवर रहे। कॉलेज चैयरमैन कर्नल जयचंद व हमीरपुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धनश्याम चौधरी व कॉलेज प्राचायो डा० शिवाली राणा विशेष रूप से समारोह में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदन व दीप प्रज्जवलित करके की। प्राचायी डॉ० शिवाली राणा द्वारा कॉलेज दि वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।


2022-2024 बी एड कॉलेज दुतिय बर्ष के प्रशिक्षुओं को सत्र में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।



मुख्य अतिथि कर्नल विक्रम कंवर जी ने क प्रशिक्षि प्रशिक्षुओं को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनार दी।
कॉलेज चेयरमैन कर्तन जयचंद जी ने प्रशिक्षुओं की जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बेस्ट स्टूटेंड का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।




