


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भाजपा प्रदेश मुख्य-प्रवक्ता, श्री नयनादेवी के विधायक और विधानसभा उपचुनाव के मुख्य प्रभारी रणधीर शर्मा ने आज हमीरपुर विधानसभा के बमसन क्षेत्र में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां उपस्थित भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को कार्यालय खुलने की बधाई दी। गौरतलब है कि उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा और भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हमीरपुर विधानसभा के बमसन क्षेत्र में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन पर बोले – कार्यालय खुलने का समय शुभ



रणधीर शर्मा ने इस मैके पर कहा कि यह कार्यालय बहुत ही शुभ समय पर खुला रहा है, जो इस बात का संकेत है कि यहां से शुरू किया गया चुनावी अभियान विजय की ओर बढ़ेगा, और भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा निश्चित रूप से जीतेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए चुनावों में पूरी शक्ति से भाजपा की उपलब्धियों और मौजूदा कांग्रेस सरकार की नाकामियों का प्रचार-प्रसार करने की अपील की।



उन्होंने कहा कि यह कार्यालय एक जीवंत कार्यालय के रूप में कार्य करेगा, तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की सुविधा और जनता से संपर्क के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा। यह कार्यालय इन चुनावों को जीतने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
रणधीर शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के जोश और सुबह-सुबह इतनी भारी संख्या में इनकी उपस्थिति को देखते हुए उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आशीष शर्मा भाजपा प्रत्याशी के रूप में इस चुनाव को भारी मतों के अंतर से जीतेंगे।




