इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से शुरू

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला भर में 1 जुलाई से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा किए जाएंगे। सभी सरकारी व निजी स्कूलों के इच्छुक विद्यार्थी जिनका आयु वर्ग 10 से 15 वर्ष है वे अपना आवेदन ई-एमआईएएस बेव पोर्टल पर करेंगे।

 

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने कहा कि इंस्पायर मानक योजना विद्यार्थियों को विज्ञान मॉडल बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि ₹10000 उपलब्ध कराती है। जिला भर के सभी विज्ञान अध्यापकों से आग्रह है कि वे विद्यार्थियों को ऑनलाइन नॉमिनेशंस के लिए प्रोत्साहित करें।