


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अपने पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत जिला हमीरपुर के जाहू स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में आज बच्चों को ओम शिव शक्ति ट्रस्ट चंडीगढ़ (पंचकुला ) द्वारा सैंकड़ों पौधे वितरित किए गए । पाठशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में ओम शिव शक्ति ट्रस्ट महामंडलेश्वर की संचालक सोनाक्षी जी महाराज द्वारा स्कूली बच्चों को सैंकड़ों पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल एमडी सावित्री चौहान ,
प्रधानाचार्य वंदना शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ओम शिव शक्ति ट्रस्ट चंडीगढ़ की संचालक महामंडलेश्वर सोनाक्षी जी ने ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल जाहू में बच्चों को वितरित किए पौधे
इस अवसर पर ओम शिव शक्ति ट्रस्ट की संचालक सोनाक्षी जी महाराज ने कहा कि प्रकृति का दोहन हर रूप में विनाशकारी है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि हिमाचल के पहाडी क्षेत्र लगातार आग की भेंट चढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से आपदा के रूप में कहीं बादल फट रहे हैं और कहीं बाढ़ तक का सामना भी करना पड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण वनों का नष्ट होना है ।
प्रदेश में एक लाख पौधे लगाने का रखा गया है लक्ष्य : सोनाक्षी
उन्होंने कहा कि अगर पेड़ ही नहीं होंगे तो जमीन का कमजोर पड़ना भी स्वाभाविक ही है । उन्होंने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि हमने प्रदेश में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि स्कूली स्तर पर बच्चों को इस संबंध में जानकारी और अभियान को जमीनी रूप देने के लिए यह बेहद जरूरी है कि हम भविष्य की चिंता को लेकर सच्चे रूप से जागरूक बने। उन्होंने सबसे इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का भी आग्रह किया।

वहीं इस अवसर स्कूल स्कूल एमडी सावित्री चौहान ने इस मुहिम का हिस्सा बनाने के लिए ओम शिव शक्ति ट्रस्ट संचालक सोनाक्षी जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ओम शक्ति ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही यह मुहिम बेहद ही प्रशंसनीय है।और खासकर स्कूली स्तर पर बच्चों का इस मुहिम में शामिल करना हमारे आने वाले भविष्य की सलामती के लिए के लिए अनुकरणीय पहल है।उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी बच्चों को पौधे वितरित किए गए हैं और उपयुक्त स्थान पर लगाने के लिए भी कहा गया है।
Post Views: 249


