Search
Close this search box.

राजकीय-अर्द्धराजकीय चालक-परिचालक महासंघ के पदाधिकारियों ने परविंद्र कुमार को किया सम्मानित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  राजकीय-अर्द्धराजकीय चालक-परिचालक महासंघ की हमीरपुर इकाई ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में 36 साल की सेवाएं देने के बाद 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे चालक परविंद्र कुमार के सम्मान में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया।

36 साल के सराहनीय सेवाकाल के बाद 30 जून को हो रहे हैं सेवानिवृत्त

इस अवसर पर महासंघ के जिला अध्यक्ष विजय रमन, उपाध्यक्ष मधुसूदन, कोषाध्यक्ष राजकुमार, प्रेस सचिव इंद्र सिंह, संयुक्त सचिव मंगल सिंह, ऑडिटर नरेंद्र कुमार, हितेंद्र सिंह, संजय कुमार, हेमराज और अन्य पदाधिकारियों ने परविंद्र कुमार को सम्मानित किया और सरकारी सेवा में उनके लंबे कार्यकाल की सराहना की। महासंघ के सभी पदाधिकारियों ने परविंद्र कुमार के सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की।