मित्रों का टोला” सुक्खू सरकार पर हावी: डॉ बिंदल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में मित्रों का टोला सरकार पर हावी है और सरकार को मात्र अपने सरोकार के लिए उपयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 80 लाख जनता के बीच से मात्र 100 लोगों को लाभ देना और बाकियों की गिनती दुश्मनों में करना यह कांग्रेस सरकार का दृष्टिकोण है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा जब खुद सीएम हमीरपुर का विकास नहीं करवा पाए तो विधायक क्या कराएंगे

 

 

प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 61 विधानसभा में मित्रों की सरकार हारी है उसके बावजूद यह सरकार मित्रों को कैबिनेट रैंक के दर्जे के लाभ पहुंचा रही है। कांग्रेस सरकार यह भी कह रही है कि वह अगर मित्रों को लाभ नहीं पहुंचाएगी तो क्या दुश्मनों को लाभ पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इन्हीं सब कुकर्मों की वजह से प्रदेश में आज उपचुनाव के माहौल पैदा हुए हैं। प्रदेश में मित्रों की सरकार चल रही है।

 

प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के अंदर एक प्रचंड ज्वालामुखी आज अंदर खाते धधक रहा है। कांग्रेस पार्टी के बाकी लोग अपने को दोयम दर्जे का नागरिक आज समझ रहे हैं।प्रदेश में कांग्रेस की पहले मित्रों की और अब परिवार की सरकार चल रही है अगले महीने की 10 तारीख के बाद यह ज्वालामुखी फटेगा और बहुत बड़ा विस्फोट होगा।

 

डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में खून बलात्कार धमकी उत्पीड़न चिट्टा बस यह सब आज की डेट में चल रहा है पूरा प्रदेश आज की तारीख में चिट्टे की चपेट में है। बिलासपुर में गोली कांड हो जाता है मुख्यमंत्री के करीबी लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की ऐसी दुर्दशा आज हो चुकी है कि गरीब की चिंता किसी को नहीं है और मित्रों के लिए बहुत चिंता हो रही है । हिमाचल प्रदेश की जनता इस बात का जवाब चाहती है की जो तीस हजार करोड रुपए का कर्ज पिछले 18 महीना में सरकार ने दिया है वह कहां गया? विकास के नाम पर मुख्यमंत्री ने यह पैसा ना हमीरपुर में खर्च किया ना शिमला में न मंडी में न कांगड़ा में और ना ही हिमाचल प्रदेश की किसी अन्य स्थान में खर्चा।

 

आज हमीरपुर का उपचुनाव हो रहा है तो सीएम क्लेम करते हैं कि वह हमीरपुर से है लेकिन सच्चाई तो यह है कि हमीरपुर जिला के साथ अगर सबसे बड़ा अन्याय किसी ने किया है तो वह खुद मुख्यमंत्री ने किया है सब जानते हैं कि हमीरपुर एनआईटी टेक्निकल यूनिवर्सिटी सर्विस सिलेक्शन बोर्ड इन सब संस्थाओं के नाम पर जाना जाता है लेकिन मुख्यमंत्री ने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड को बंद करके हमीरपुर की पहचान को कम करने का प्रयास किया है उन्होंने कहा कि जब एक मुख्यमंत्री ही हमीरपुर का विकास नहीं करवा पाया तो अब एक विधायक हमीरपुर का क्या विकास करवा पाएगा जिसका कांग्रेस पार्टी दावा कर रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे तीनों उपचुनावों को भारतीय जनता पार्टी बहुत ही गंभीरता से लड़ रही है और इन तीनों उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों की जीत पूर्णतः सुनिश्चित है उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा जिसके लिए यह कहा जाता है कि देहरा कौन है तेरा वहां की जनता आज खुलकर बोल रही है देहरा होशियार है तेरा ठीक उसी प्रकार हमीरपुर के आशीष को आशीर्वाद देने का मन हमीरपुर के जन-जन ने आज बनाया हुआ है तो वही नालागढ़ की जनता ने स्पष्ट रूप से यह कह दिया है कि नालागढ़ में किसी भी तरह का माफिया राज बर्दाश्त नहीं करेंगे , किसी सूरत में नालागढ़ कोई भी माफिया राज स्वीकार नहीं करेगा। इस मौके पर रणधीर शर्मा, त्रिलोक जम्बाल, राजिंदर गर्ग, महेंदर धर्माणी भी उपस्थित रहे।