हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल टूर्नामेंट 2024 का आयोजन सिंथेटिक ट्रैक अणु डीएवी हमीरपुर और बॉक्सिंग रिंग अणु में डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर द्वारा आयोजित किया गया जिसमें फुटबॉल, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
टूर्नामेंट में डीएवी हमीरपुर प्रिंसिपल विश्वास शर्मा, मुख्य ऑब्जर्वर डीएवी लजियानी प्रिंसिपल सुनील ठाकुर, जैमल सिंह बॉक्सिंग कोच, सुशील कुमार ताइक्वांडो नेशनल रेफरी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में डीएवी विद्यालयों के 6 स्कूलों के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
बॉक्सिंग मुकाबले में 50 किलो भार वर्ग में डीएवी हमीरपुर आदित्य प्रथम, डीएवी धर्मशाला काव्यांश द्वितीय, 57 किलो भार वर्ग में डीएवी धर्मशाला से जतिन प्रथम और डीएवी हमीरपुर से ऋतुन्जय द्वितीय, 60 किलो भार वर्ग में डीएवी हमीरपुर आदित्य प्रथम, अरमान द्वितीय व 46 किलो भार वर्ग में डीएवी धर्मशाला के आकाश प्रथम और अभय द्वितीय रहे। बॉक्सिंग में डीएवी हमीरपुर ओवरऑल विजेता रहा।
ताइक्वांडो मुकाबलों में अंडर 14 बॉयज अंडर 33 किलो भार वर्ग में अर्श बत्ता गोल्ड मेडल, आरुष ठाकुर सिल्वर मेडल डीएवी हमीरपुर, ब्रॉन्ज मेडल डीएवी पालमपुर के नाम रहा। अंडर 17 बॉयज अंडर 45 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल कार्तिक वर्मा डीएवी हमीरपुर, सिल्वर मेडल काव्यान आनंद डीएवी हमीरपुर, ब्रोंज मेडल शिवांश ठाकुर डीएवी धर्मशाला, अंडर 51 गोल्ड मेडल शौर्य ठाकुर डीएवी हमीरपुर, सिल्वर मेडल डीएवी पालमपुर के नाम रहा।
अंडर 17 फुटबॉल लड़कों के फाइनल के मुकाबले में डीएवी पालमपुर ने डीएवी धर्मशाला को 3-0 से पराजित किया।सेकंड रनरअप डीएवी हमीरपुर रहा। फुटबॉल अंडर 14 लड़कों के फाइनल मुकाबले में डीएवी हमीरपुर ने डीएवी नरवाना को 1-0 से पराजित किया। सेकंड रनर अप डीएवी पालमपुर रहा। डीएवी प्रिंसिपल विश्वास शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
Post Views: 554