Search
Close this search box.

विधानसभा के सभी बूथों पर गृह संपर्क अभियान की हुई शुरुआत- देशराज शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि से हमीरपुर विधानसभा के हो रहे उपचुनावों में पहली जुलाई से भारतीय जनता पार्टी की ओर से सभी 94 बूथों में हमारे सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने गृह संपर्क अभियानका शुभारंभ किया। देशराज शर्मा ने कहा कि सभी हमारे चाहे जिला के पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी हो या प्रदेश के पदाधिकारी हो जो भी कार्य करता है यहां हैं उन सब की एक-एकबूथ पर ड्यूटी लगाई गई है कि वह 10 तारीख तक अपने-अपने बूथ का ध्यान भी रखेंगे और वहां के गृह संपर्क अभियान में बढ़-कर कर भाग लेंगे।
देशराज शर्मा ने कहा कि कल जो हमारा कार्यक्रम हुआ उसकी जो सूचना प्राप्त हुई उसकी सभी बूथों पर काम शुरू हो गया है और बहुत सहयोग हमें हर जगह से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग खुद आकर कह रहे हैं कि आशीष शर्मा जो एक बहुत ही मिलनसार मधुर भाषी हैं और समाजसेवी भी हैं हम उनको वोट तो डालेंगे ही और उनके लिए काम भी करेंगे। और जनता के प्रति उनका बहुत अच्छा मैसेज जा रहा है और लोगों में बहुत बड़ा जोश है जो 10 तारीख को भारी बहुमत से उनको विजय बनाकर भाजपा के विधायक बनाकर विधानसभा भेजेंगे
जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब हम लोगों के बीच में गए तो उनमें से कुछ लोगों खुद कांग्रेस सरकार के नाकामियों को गिना रहे हैं। कल खुद एक बुजुर्ग ने कहा कि यह कांग्रेस वाले नारा दे रहे हैं कि मुख्यमंत्री हमीरपुर से है लेकिन बुजुर्ग ने खुद ही कहा की हमीरपुर के लिए उन्होंने किया क्या 15 महीने में कोई नई योजना या कोई नया बड़ा प्रोजेक्ट हमीरपुर के लिए लाए हैं या कोई रोजगार हमीरपुर के लोगों को दिया है या किसी नए कार्यालय उद्घाटन उन्होंने हमीरपुर में किया है।
दूसरी ओर जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस समय पूरे चुनावी मूड में है और भारी बहुमत से हम यह सीट जीतने जा रहे हैं जैसे ही हमारे सभी बूथों से रिपोर्ट आ रही है और हम अब सभी 94 बूथों से हमारी लीड होगी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आशीष शर्मा इन उपचुनाव को जीतने जा रहे हैं