हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने तथा उपचुनाव में धनबल के प्रयोग या अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग कड़ी नजर रख रहा है। इसके लिए अलग-अलग टीमें फील्ड में लगातार सक्रिय हैं और आयोग के पर्यवेक्षक भी स्वयं फील्ड में जाकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी आनंद कुमार ने डिडवीं टिक्कर के पास तैनात स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के नाके का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को हर समय अलर्ट रहने तथा नाके से गुजरने वाले वाहनों की चैकिंग करने के निर्देश दिए।
Post Views: 130