हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर उपचुनाव के सहप्रभारी और बिलासपुर सदर से विधायक त्रिलोक जम्वाल ने मुख्यमंत्री पर कड़ा हमला करते हुए उन्हें झूठ का ठेकेदार करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने प्रत्याशी की संभावित हार को भांप चुके हैं और इसी बौखलाहट में वह भाजपा प्रत्याशी पर झूठी बयानबाजी कर रहे हैं।
जम्वाल बोले- सुख्खू खुद हैं झूठ के सबसे बड़े ठेकेदार
त्रिलोक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं झूठ के सबसे बड़े ठेकेदार हैं। प्रदेश का विकास तो उन्होंने किया नहीं, लेकिन अपने कार्यकाल में तरह-तरह के झूठ बोलने में महारथ अवश्य हासिल कर ली है।
जम्वाल ने कहा कि हमीरपुर की जनता आशीष को भलीभांति जानती है। यहां के लोग इतने भी अनपढ़ नहीं हैं जितना मुख्यमंत्री उन्हें समझते हैं। लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, कभी हमीरपुर में धैर्य से समय गुजारा होता तभी तो यहां के लोगों के बारे में कुछ जान पाते। लेकिन विडम्बना तो यही है कि मुख्यमंत्री इतने धैर्यहीन हो चुके हैं कि अपने ही बयानों का सही से तोल-मोल नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के जीविका के साधनों पर सवाल उठाने से पहले मुख्यमंत्री को थोड़ा सोच-समझ लेना चाहिए था। यदि सुख्खू कहते हैं कि कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा प्रत्याशी ने उनसे करोड़ों के ठेके लिए, तो क्या ये समझा जाए कि मुख्यमंत्री के दफ्तर में ठेकों की बंदरबांट की जाती है, क्या इस सरकार की ओपन टैंडरिंग की प्रणाली में कोई खोट है, या फिर चुनावों के समय मुख्यमंत्री के पास झूठ बोलने के अलावा कोई चारा ही नहीं बचा है.?
त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि एक मुख्यमंत्री के लिए चुनाव प्रक्रिया की मर्यादा को बनाए रखना अति आवश्यक होता है, लेकिन उनके अनर्गल बयानों से ऐसा लगता है कि वे अपना संयम पूरी तरह खो चुके हैं। इससे साफ जाहिर है कि चुनावों से पहले ही मुख्यमंत्री अपनी हार मान चुके हैं।