Search
Close this search box.

बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में गुरु पूर्णिमा पर होगा भव्य समारोह का आयोजन

हमीरपुर (दियोटसिद्ध)/ विवेकानंद वशिष्ठ :- विश्व प्रख्यात उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 20 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व पर विशेष कार्यक्रम होगा।

 

प्राचीन परंपराओं और सिद्ध मान्यताओं के मुताबिक मनेगा उत्सव

 

श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधाओं को व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी प्राचीन परंपराओं और सिद्ध मान्यताओं के मुताबिक उत्सव आयोजित होगा महत राजेंद्र गिरी के नेतृत्व में ही पूरे कार्यक्रम का आयोजन होगा। पूरे भारत में मनाए जाने वाले गुरु-शिष्य के इस पर्व की दियोटसिद्ध धाम में छटा अनोखी रहती है।

 

पंजाबी और हिमाचली कलाकार करेंगे बाबा का गुणगान

 

बाल योगी धाम दियोटमिद्ध धौलगिरी पर्वत के शुरम्य शिखर पर 20 जुलाई को पंजाब और हिमाचल के लोक गायकों की तिकड़ी बाबा के गुणगान और भव्य आयोजन में धमाल मचाएगी। गुरु पूर्णिमा पर्व पर स्थानीय बद्धालुओं के साथ उत्तर भारत और देश के अन्य भागों से श्रद्धालु बाल योगी के दरबार पहुंचकर महंत का आशीर्वाद लेते हैं। मंदिर में हजारों बद्धालुओं का तांता लगा रहता है। महंत आवास प्रशासन ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

 

 

गुरु शिष्य की परंपरा के निर्वहन के लिए दुल्हन की तरह सजेगा महंत आवास

 

इन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। सिद्ध गद्दी परंपराओं के मुताबिक महंत आवास को गुरु शिष्य परंपराओं के निर्वहन के लिए दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। महत आवास प्रशासन दियोटसिद्ध के प्रबंधक डॉ. हरवंश लाल डोडा ने कहा कि 20 से 21 जुलाई तक चलने कले इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन सिद्ध ग‌द्दी परंपराओं के मुताबिक महंत आवास पर होगा। नामदान, सिद्ध संवाद और दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से महंत आवास प्रशासन आग्रह करता है कि सिद्ध आयोजन की पावनता को ध्यान में रखकर अनुशासन और सफाई का विशेष च्यान रखें।

 

श्रद्धालुओं पर होगी नामदान की बख्शीस

 

महंत बाबा बालक नाथ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित दो दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान 20 जुलाई शनिवार को दोपहर बजे से लेकर शाम 7 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए नामदान की बख्तीस होगी। शाम पांव बजे से रात 10 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए चौकी संकीर्तन कार्यक्रम रहेगा। इसमें प्रसिद्ध लोक गायक बन दिलदार पंजाब विक्की शहजादा पंजाब व सौरव शर्मा हिमाचल बाबा जी का गुणगान करेंगे। 21 जुलाई रविवार को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक नामदान की सुविधा रहेगी। इस दौरान गद्‌दीनशीन महंत श्रद्धालुओं से सीधा संवाद करेंगे। महंत आवास प्रशासन ने दो दिन तक चलने वाले गुरु पूर्णिमा के इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाओं के साथ अटूट लंगर को व्यवस्था भी की है।