Search
Close this search box.

टिकट देने से पहले डॉ पुष्पेंद्र की देखी कुंडली, यही जीतेगा: मुकेश अग्रिहोत्री

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  जनता जब देने आती है तो ढेरों देती है, लेकिन जब लेने पर आ जाए तो चमड़ी भी उतार देती है। पूर्व निर्दलीय विधायक को जनता ने पांच साल के लिए विधायक बनाया, इन्होंने मात्र 18 माह में जनता के वोट को ही बेच डाला। गलती से दोबारा बने तो फिर कुछ माह बाद ऐसा कर फिर चुनाव में वोट मांगने आ जाएगें।

जनता दने पर आए तो ढेरों देती है, लेने पर आए तो चमड़ी भी उतार देती है

हमने टिकट देने से पहले डॉ पुष्पेंद्र वर्मा की कुंडली देखी है, जनता के आर्शीवाद से इसी जीतने के लिए इसी का भाग्य उत्तम है, यही जीतेगा। ये बात प्रदेश उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने हमीरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा के पक्ष में आयोजित जनसभाओं के दौरान अमनेड, चमनेड़ सहित अन्य स्थानों में कही।

ये सब जो त्यागपत्र देने का घटनाक्रम हुआ वो भी डॉ पुरूपेंद्र को जीतवाने के लिए ही भगवान ने रचाा अन्यथा कौन विधायक पद से त्यागपत्र देता है।उन्होंने कहा कि अब तक सब्जी मंडी, पशु मंडी एवं अनाज की मंडी लगते देखा है, लेकिन अब इन्होंने विधायकों की भी मंडी लगा दी र्है।

मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा में डॉ व कैप्टन की जोड़ी रहेगी फिट

उन्होंने कहा कि ये कहते है कि मुख्यमंत्री इनकी नहीं मानते तो अब कांग्रेस से डॉ पुष्पेंद्र को बनाओं क्योकि ये मुख्यमंत्री से आपके काम करवाऐगें। उन्होंने कहा कि शिमला में हमीरपुर की सीट खाली पड़ी हुई है, फैसला आपने करना है कि हमीरपुर से कांग्रेस को जीतवाना है। डॉ को जीतवाकर सभी साजिशों को खत्म कर दो। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर तो हमीरपुर का हुक्का पानी बंद करना चाहते है।

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर कहते है कि सरकार गिरेगी। जयराम कंगना के साथ चले तो वे एक जगह गिर गए और कंगना ऊपर से निकल गए। तब से ये गिरेगी- गिरेगी लगा रहे है। अगले 42 महीने सरकार कांगेस की है। उन्होंने कहा कि जब डॉ पुष्पेंद्र टिकट मांगने आए तो हमने इनकी कुंडली देखी जिसमें इनके जीतने कर पूरा योग देखा गया। उन्होंने कहा कि सरकार गिराने के लिए कोई पेरंदा तक पर नहीं मार सकता है।

 

उन्होंने कहा कि जयराम जितने मर्जी सूट सिलवा लें लेकिन येक सरकार टिकाऊ है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में कई विकास कार्य हुए है, मेडीकल कालेज से लेकर कैसर अस्पताल एवं बस अड्डा तक मुख्यमंत्री की देन है। उन्होंने कहा कि सारा हमला हमीरपुर सीट पर है, बड़ी साजिश रची जा रही थी जो नाकामयाब हो गई। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, तकनीकी मंत्री राजेश धर्माणी पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह सहित अन्य कई नेता व कांग्रेस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

थूक कर चाटना हमारी फितरत नहीं, अपना ईमान बेचने वाले ऐसा करते: डॉ पुष्पेंद्र

– जनता द्वारा दिए विधायक स्वरूप सम्मान को राजनीतिक मंडी में बेच फिर वोटों के लिए मांग रहे भीख

हमीरपुर।

थूक कर चाटना हमारी फितरत में नहीं, ऐसा वहीं करते है जिन्होंने जनता द्वारा दिए विधायक स्वरूप सम्मान को सोआम बेच कर फिर उसी जनता के समक्ष वोट के लिए भीख मांगने का कार्य कर रहे है। ये बात कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के कई क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में कही। उन्होंने कहा कि वे जनसेवा के लिए नौकरी तक छोडक़र आए है। डेढ़ वर्ष पहले जब वे हारे तब भी वे घर नहीं बैठे, और जनसेवा में लगे रहे। उन्होंने कहा कि यहां तक कि कोविड के समय जब ऐसे लोग घर बैठे थे तो उन्होंने मेडिकल कैंप लगाकर जनता की सेवा की है। हमने अपने कोई अवैध धंधें नहीं चलाए है जो जीत कर उन धंधों को बढ़ाएगें। उन्होंने कहा कि जब प्रेम कुमार धूमल यहां से मुख्यमंत्री रहे तब भाजपा तो दूर की बात किसी कांग्रेसी ने भी उनके खिलाफ कोई षडयंत्र नहीं रचा, लेकिन इन लोगों ने वर्ष 2017 के चुनावों में न केवल धूमल को हराने में कोई कसर छोड़ी और न ही अब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह के खिलाफ षडयंत्र रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि सच्चे इंसान का भगवान भी साथ देता है, उसी प्रकार भगवान ने मुख्यमंत्री का साथ दिया, इससे स्थानीय जनता का भी आर्शीवाद उनके साथ रहा। ऐसे में इन लोगें की पूरी साजिश फेल हो गई।उन्होंने कहा कि साथ में इन्होंने कई अवैध धंधें भी चलाए रखे, जब मुख्यमंत्री को पता चला तो उन्होंने इस पर लगाम कसी तो मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश रचने वालों के साथ हो लिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने गृह क्षेत्र के मुख्यमंत्री का न हो सका अब वो दूसरे दल में जाकर उनका क्या होगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता इनके काले कारनामों को अब जान चुकी है और अब जनता पूरी तरह मुख्यमंत्री के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि वे डोर- टू डोर प्रचार कर रहे तो जनता उन्हें मुख्यमंत्री के नाम समर्थन दे रही है।