हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर भाजपा हाई कमान द्वारा जबरदस्ती से जो प्रत्याशी पैराशूट द्वारा चुनाव मैदान में उतारे जा रहे हैं उसको भारतीय जनता पार्टी का संगठन बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है और पहले भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा द्वारा पुराने भाजपा संगठन को दरकिनार करने की खबर आ रही थी लेकिन अब यह लड़ाई सड़कों पर भी होती नजर आ रही है।
यह बात कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमन भारती शर्मा ने यहां से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहीं। सुमन भारती शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा को पुराने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जबरदस्ती थोपा गया है और इसी कारण भारतीय जनता पार्टी का एक बहुत बड़ा वर्ग आशीष शर्मा की कार्य प्रणाली के खिलाफ खड़ा हो गया है।
उन्होंने कहा कि आशीष शर्मा के समर्थक सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आए हैं अब हालात यह है कि आशीष शर्मा के समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष केशव सोनी पर कल देर रात हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया है, उन्होंने कहा कि केशव ने इस बारे में थाना हमीरपुर में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। सुमन भारतीय शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि जो ऐसा असामाजिक तत्व चुनाव के दौर में माहौल खराब कर रहे हैं उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
सुमन भारती शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के पुराने और कर्मठ कार्यकर्ताओं से अपील की है की, वे गुण दोष के आधार पर फैसला करें, की उन्हें हमीरपुर में इस तरह के भय और आतंक का माहौल चाहिए या विकास की नई गाथा लिख्वानी है! जो माहौल गुंडागर्दी का एक डेढ साल से पैसे के दम पर हमीरपुर जैसे शांत शहर में खड़ा किया जा रहा है, इसके पीछे कौन ताकतें हैं, ये समझने की जरूरत है।
हमीरपुर में इन असमाजिक तत्वों ने इस तरह का माहौल कायम करने की कोशिश की है की आम जनता सहमा हुआ महसूस कर रही है. ऐसे लोग जो अपनी ही पार्टी जिस से वे चुनाव लड़ रहे हैं, उनको नहीं बख़्श रहे तो सोचिये आम जनता का क्या होगा. ये लोग अपने जिला के मुख्यमंत्री के साथ भिड़ने लग पड़े तो अपनी पार्टी के लोगों के साथ ये क्या करेंगे, ये भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं और बुधिजीवियों को सोचना पड़ेगा. यही समय है की आज ही इस विष बेल को काट दिया जाए ।
Post Views: 817