Search
Close this search box.

एनआईटी हमीरपुर में सीनियर डिविजन/विंग का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   न1 एच पी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर की ओर से एनआईटी हमीरपुर में सीनियर डिविजन/विंग  का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 192 के आठवें दिन की शुरुआत एनसीसी कैडेटों द्वारा कठोर शारीरिक प्रशिक्षण के साथ हुई।

 

कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डा. देबासीश गुहा ने बताया कि कैंप के आठवें दिन हमीरपुर से एआरओ कर्नल बी एस भंडारी ने खास तौर पर शिरकत की। उन्होंने कैडेट्स को भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती होने की प्रक्रिया को सांझा किया। इस दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को सेना में जवान से लेकर अधिकारी रैंक तक की भर्ती की प्रक्रिया के बारे में बताया।

 


अपने संबोधन में कर्नल बी एस भंडारी ने कहा कि सेना में हवलदार, जूनियर कमीशन, ऑफिसर से लेकर अग्निवीर सहित कई पदों पर भर्ती की जाती है। इंटरमीडिएट व स्नातक स्तर पर पढ़ाई-लिखाई कर रहे छात्र, सैन्य भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर अधिकारी संवर्गीय पदों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कैडेट्स के सामने अपने अनुभवों को साझा किया।

 

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना विश्व की सबसे मजबूत सेना है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। विभिन्न युद्धों में भारतीय सेना ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हमारी सेनाएं देश की सीमाओं व सीमावर्ती राज्यों में देश की सीमाओं की रक्षा कर रही हैं। एनसीसी के फायदे बताते हुए उन्होंने कहा कि एनसीसी केडेट्स को अग्निवीर योजना में बोनस अंक दिए जाते हैं। इसके साथ भारतीय सेना की ओर से हर साल एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इसके जरिए एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट के साथ में ए व बी ग्रेड वाले युवा सीधे एसएसबी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

 

 

इसके जरिए सेना में ऑफिसर्स पदों पर भर्ती होती है। इसके लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। एनसीसी सर्टिफिकेट है तो यूपीएससी एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं में विशेष छूट मिलती है। इसके जरिए आसानी से भारतीय सेना में ऑफिसर बन सकते हैं। इसके साथ पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती में बोनस अंक मिलते हैं। सेना में एनसीसी के माध्यम जुड़ने के लिए उम्मीदवारों के पास एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम की पात्रता होना आवश्यक होता है। आवेदकों के पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट कम से कम बी ग्रेड में उत्तीर्ण किया होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।  इस मौके पर सभी एएनओ और नेवल स्टाफ उपस्थित रहा।