Search
Close this search box.

तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगी ईवीएम

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि 10 जुलाई को मतदान के बाद ईवीएम-वीवीपैट को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के कमरा नंबर 210 और 211 में स्थापित स्ट्रांग रूम्स में रखा जाएगा। इन स्ट्रांग रूम्स के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

 

इसके अलावा स्ट्रांग रूम्स के गेटों और इसके आस-पास के गलियारे की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं तथा इनकी 24 घंटे लाइव स्ट्रिमिंग की जाएगी, जिसके डिसप्ले के लिए स्कूल के प्रवेश द्वार के साथ ही एक बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है।

 

निर्वाचन अधिकारी ने बताया सभी उम्मीदवार स्वयं या उनके अधिकृत एजेंट सीसीटीवी लाइव स्ट्रिमिंग डिसप्ले स्क्रीन की निगरानी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए अधिकृत एजेंटों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।