नादौन बैठकर ठियोग के बारे बिना तथ्यों के बयानबाजी कर रहे सिकंदर कुमार : शगुन दत्त 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट शगुन दत्त शर्मा ने आज जारी बयान में कहा है कि बीते कल भाजपा सांसद सिकंदर कुमार ने जो बयानबाजी की है वो तथ्यों से परे है। नादौन बैठ ठियोग के बारे बात करने से पूर्व बेहतर होता वह तथ्यों का ज्ञान अर्जित करते।

शगुन ने कहा कि ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने जिस अस्पताल निर्माण की गुणवत्ता के ऊपर सवाल उठाया है, वह पूर्व की भाजपा की सरकार के समय से बन रहा था और कुलदीप सिंह राठौर एक ईमानदार जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी जनता के हितों के लिए समय समय पर आवाज उठाते हैं और कांग्रेस सरकार के प्रदेश में आने के बाद भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी करवाई की गई है जबकि इसके विपरीत भाजपा की सरकार में तो भर्ष्टाचारियों को संरक्षण मिलता था।
शगुन ने कहा कि इससे पूर्व भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में बने कन्या छात्रावास ठियोग को भी असुरक्षित घोषित किया गया था । शगुन ने कहा कि कुलदीप सिंह राठौर का नाम लेकर सिकंदर कुमार सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का जो प्रयास कर रहे हैं, वह सफल नहीं होगा।
शगुन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जिस तरह भाजपा के कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों को कांग्रेस की सरकार ने आकर बाहर निकाला है, उससे भाजपा के नेता घबराए हुए हैं और बार बार सरकार को अस्थिर करने के नाकाम हथकंडे अपना रहे हैं। शगुन ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और भाजपा के धनबल और ओछी राजनीति के आगे कांग्रेस झुकेगी नहीं।