Search
Close this search box.

धूमधाम से मनाया विद्यार्थी परिषद ने अपना 76वा स्थापना दिवस

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रकाश वर्मा, विशिष्ट अतिथि जगवीर चंदेल एवं विशेष अतिथि अनिल शर्मा हमीरपुर विभाग संगठन मंत्री अभाविप रहे।

विद्यार्थी परिषद ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया अपना स्थापना दिवस

इसमें आज के विशिष्ठ अतिथि जगवीर चंदेल जी ने विद्यार्थी परिषद की 76 वर्ष की गौरवमय यात्रा कि किस प्रकार विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही समाज हित राष्ट्र हित और छात्र हित की बात करती आई है और विद्यार्थी परिषद समाजिक समरसता की बात करती है पर्यावरण सरंचना की बात करती है हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक रक्तदान अगर कोई छात्र संगठन करता है तो वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है सबसे अधिक पौधारोपण करने का कार्य अगर कोई करता है तो वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है राष्ट्र पुनः निर्माण के ध्येय को लेकर विद्यार्थी परिषद काम करते आई है । उन्होंने देश अपने देश के युवाओं को अपने भारत देश के इतिहास के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया। सांची उन्हें पता चल सके की भारत का इतिहास गौरवमय और व्यापक था। भारत में नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालय जो कि भारत की संस्कृति को बयान करता था और विश्वस्तरीय ज्ञान के केंद्र थे, उन्हें विदेशी आक्रमणकारियों ने उसे नष्ट कर दिया गया और पाने वाली पीढ़ियों को हमारी गौरवमयी संस्कृति के बारे में ज्ञान व उसका इतिहास जानने का मौका नहीं मिल सका। और उन्हें भारत के युवाओं को स्वरोजगार की तरफ जाने के लिए प्रेरित किया जिससे भारत फिर से विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हो सके ।
विद्यार्थी परिषद अपना 76वा स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मना रही है, इसी कड़ी में अभाविप जिला हमीरपुर द्वारा
आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 44 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।