

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा की ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया विभाग के मुख्य प्रभारी, हमीरपुर चुनाव के प्रभारी एवं श्री नैना देवी जी विधानसभा के विधायक रणधीर शर्मा ने इस जीत पर आशीष शर्मा को बधाई दी और हमीरपुर की जनता, कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त किया है।
“हमीरपुर उपचुनाव कांग्रेस पार्टी नहीं लड़ रही थी बल्कि प्रदेश सरकार लड़ रही थी और मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी से न होकर सीधे-सीधे मुख्यमंत्री से हो रहा था,” रणधीर शर्मा ने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है क्योंकि उनके गृह जिले में कांग्रेस जो पहले चार सीटों पर विजई थी अब घटकर तीन पर सिमट गई है।
रणधीर शर्मा ने इस जीत को विशेष महत्व देते हुए कहा, “यह जीत केवल एक चुनावी जीत नहीं है, बल्कि यह जनता की जीत है जो भाजपा के विरुद्ध खड़ी की गईं तमाम मुश्किलों और सरकारी तंत्र के दबाव का जवाब है।” उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी ने पूरे सरकारी तंत्र के दबाव में चुनाव लड़ा था, और जनता को यह समझाने की कोशिश की गई थी कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के कारण विकास तभी होगा जब विधायक भी कांग्रेस का हो।
इस चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं, छोटे व्यापारियों और समर्थकों को कई प्रकार की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। “चुनाव के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं पर चालान किए गए, सैंपल भरे गए और कर्मचारियों को धमकाया गया। इन विषम परिस्थितियों में भी भाजपा प्रत्याशी की विजय बहुत बड़ी बात है,” रणधीर शर्मा ने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में भाजपा की इस जीत से स्पष्ट हो गया है कि जनता ने कांग्रेस सरकार की धमकियों और प्रताड़ना को नकार दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थ का धन्यवाद करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि इन सभी नेताओं ने समय-समय पर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और यहां की जनता को प्रेरित और प्रोत्साहित किया। उन्होंने कांग्रेस के दुष्प्रचार का भी उचित जवाब हमीरपुर में आकर दिया।
भाजपा की इस जीत ने साबित कर दिया है कि जनता ने प्रदेश सरकार सहित मुख्यमंत्री की तमाम धमकियों, प्रताड़ना और दबाव को दरकिनार करते हुए भाजपा के प्रत्याशी को जिताया है। यह जीत अपने आप में बहुत बड़ी है और इससे प्रदेश में भाजपा की साख और भी मजबूत हुई है।
भाजपा की यह ऐतिहासिक जीत हमीरपुर की जनता के समर्थन और विश्वास का प्रतीक है और पार्टी भविष्य में भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।
Post Views: 228


