अनुराग ठाकुर के प्रयास और जनता के आशीर्वाद वह आशीष शर्मा की कड़ी मेहनत से भाजपा ने जीता हमीरपुर उपचुनाव- देशराज शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा जिला के महामंत्री राकेश ठाकुर, अजय रिंटू वह जिला के सभी पदाधिकारीयों ने हमीरपुर विधानसभा कब चुनाव में भाजपा के जीत के लिए आशीष शर्मा को बधाई दी है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर का प्रभार क्षेत्र दिया गया था ।

 

जिसमें अनुराग ठाकुर के प्रयासों वह जनता के आशीर्वाद एवं आशीष शर्मा की कड़ी मेहनत ने सीएम के गृह जिला से भाजपा प्रत्याशी को विजय प्राप्त हुई है। देशराज ने कहा कि प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के प्रभाव से हमीरपुर जिला की तीन में से दो सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी विजय हुए हैं।

जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा की प्रदेश की सुखु सरकार ने हर तरह से इन चुनावों में सरकारी मशीनरी का दूर प्रयोग किया लेकिन फिर भी हमीरपुर की जनता ने भाजपा के उम्मीदवार आशीष शर्मा पर अपना विश्वास जताया इसके लिए उन्होंने आशीष शर्मा को बहुत-बहुत बधाई एवं हमीरपुर विधानसभा के जनता का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया है