Search
Close this search box.

इंटर स्कूल ICSE रीजनल स्विमिंग चैंपियनशिप में ऑलमाइटी के छात्रों ने झटके पदक 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- चंडीगढ़ के स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल में आयोजित CISCE रीजनल स्विमिंग चैंपियनशिप में ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर के छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया।

 

अंडर- 14 श्रेणी में, जैस्मिन ने शानदार प्रदर्शन किया और उसने 400 मीटर फ्रीस्टाइल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। अपनी उपलब्धियों में इजाफा करते हुए उसने 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में कांस्य पदक भी जीता । जैस्मिन ने न केवल हमें गौरवान्वित किया है, बल्कि बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्तर पर हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य भी अर्जित किया है।

प्रगति बिष्ट ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में रजत पदक और 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक जीता ,जबकि मानव प्रकाश गुप्ता ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

 

अंडर -14 वर्ग में ,अवनी सिंह ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल रेस ,ब्रेस्टस्ट्रोक और बैकस्ट्रोक में स्टार बनकर अपनी जलिए श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया। ऑलमाइटी के एक और युवा युवल शर्मा ने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देकर अपने उत्कृष्ट कौशल का परिचय दिया।

 

स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह व प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास का कहना है कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है, जो सभी के लिए एक शानदार उदाहरण है। सभी युवाओं ने पूल में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी शैलियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देकर अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा। हम सभी बच्चों को उनकी उपलब्धियों और जैस्मिन को उसकी आगे की यात्रा के लिए जो राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रही है के लिए शुभकामनाएं देते हैं।