श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में डोडा :- जिले के डेसा में आतंकियों की फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए। एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है। यानी कुल 5 लोगों की जान गई है। राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू- कश्मीर पुलिस यहां सोमवार से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी। सचिंग के दौरान आतंकी फायरिंग करते हुए भागे।
कैप्टन बृजेश थापा की मां बोलीं- बेटे को सीमा पर नहीं भेजेंगे, तो देश के लिए कौन लड़ेगा
घना जंगल होने की वजह से वे बच निकले। सोमवार रात 9 बजे के आसपास फिर गोलीबारी हुई। इसमें 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद हुए राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों में कैप्टन बृजेश थापा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के और सिपाही बृजेंद्र, सिपाही अजय राजस्थान के झुंझुनूं के रहने वाले थे। नायक डी राजेश की जानकारी सामने नहीं आई है।
कैप्टन बृजेश थापाः आर्मी डे के दिन जन्म हुआ, इंजीनियरिंग
की, पर सेना को चुनाः कैप्टन बृजेश थापा (27) का जन्म 15 जनवरी को आर्मी डे के दिन हुआ था। उनकी मां नीलिमा ने बताया कि आखिरी बार रविवार (14जुलाई) को बेटे से बात हुई थी। उन्होंने कहा कि मुझे अपने बेटे के बलिदान पर गर्व है। अगर हम अपने बेटे को सीमा पर नहीं भेजेंगे, तो देश के लिए कौन लड़ेगा।
जम्मू-कश्मीर की डोडा मुठभेड़ में शहीद
झुंझुनू- जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बलिदान हुए राष्ट्रीय राइफल्स के तीन जवानों में दो राजस्थान के झुंझुनू जिले से हैं। इनमें सिपाही अजय सिंह बुहाना तहसील के और बिजेंद्र सिंह डूमोली कलां की ढाणी खुबा के रहने वाले हैं। सेना के दोनों सिपाहियों की पार्थिव देह सुबह उनके गांव आएंगी। दोनों शहीदों के सम्मान में यात्रा निकाले जाने के बाद अंतिम विदाई दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के देसा में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में सेना के एक कैप्टन सहित 4 जवान शहीद हो गए थे।
कैप्टन थापा का पीढ़ीयों पुराना था सेना से रिश्ता
नई दिल्ली- जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए सेना के कैप्टन 26 वर्षीय बृजेश थापा की तीन पीढ़ियां सेना में रह चुकी हैं। बृजेश के पिता खुद कर्नल रैंक से रिटायर हुए हैं। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग के बड़ा गिंग बाजार के रहने वाले कैप्टन थापा आखिरी सांस तक आतंकियों से लोहा लेते रहे। आतंकी ऊंची जगह पर छिपे हुए थे और उनके नेतृत्व में सेना के जवान नीचे से ऊपर की ओर बढ़ते हुए दहशतगर्दों का मुकाबला कर रहे थे।
Post Views: 220