


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- निस्वार्थ भाव सेवा संगठन की महिम आज लड्डू गांव में पहुंची जहां पर रिटायर्ड प्रिंसिपल नंदलाल भारद्वाज के साथ मिलकर बरगढ़ पीपल और बिल पत्थर के पौधे लगाए गए जिसके लिए स्थानीय निवासी नीतीश भारद्वाज राजकुमार कमल भारद्वाज 30 परमार पीयूष भारद्वाज ने संगठन का धन्यवाद किया और नंदलाल ने भी कहा कि यह सेवा प्रकृति के बचाव के लिए जो संगठन के द्वारा की जा रही है वह एक सराहनीय कदम है।

जिसमें पीपल जैसे पौधों को अहमियत दी जा रही है जो कि हमारी आस्था का प्रतीक हैं इससे हिंदुत्व और सनातन को भी बल मिलेगा और प्रकृति में भी प्राण वायु का संचार होगा जो की आने वाली पीढियां के लिए फायदा ही होगा. डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा ने अपने संगठन के निस्वार्थ भाव से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का इस निस्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त किया और आभाहन किया की सभी इस मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग ले।



इस मौके पर गांव के नंद लाल भारद्वाज , नितिश भारद्वाज,राजकुमार भारद्वाज,कमल भारद्वाज, सतीश परमार , पायुष भारद्वाज आदि लोग उपस्थित थे।





