सीटू हमीरपुर ने शहर में मजदूरों के साथ किया विशाल रैली प्रदर्शन l

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    सीटू जिला कमेटी हमीरपुर ने सीटू के अखिल भारतीय आवाहन पर हमीरपुर शहर में विशाल प्रदर्शन किया l मजदूरों ने तहसील कार्यालय से गांधी चौक तक रोष रैली निकली और सभा की और जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भेजे l
उल्लेखनीय है नई मोदी सरकार ने जो 100 दिन का एजेंडा तय किया है उसमें चार नए श्रम कोड लागू करने पर जा रही है जो मजदूरों के लिए गुलामी का फंदा है और मजदूरों ने लंबी लड़ाई और कुर्बानी के बाद हासिल किये सुरक्षा के अधिकारों को खत्म करने की साजिश है l
इन चार नए लेबर कोड को लागू करने से देश के 74% मजदूर सामाजिक सुरक्षा वह 70% उद्योग कानून के दायरे से ही बाहर हो जाएंगे l नए लेबर कोड में हड़ताल करने पर मजदूरों को वैसे ही सख्त सजा का प्रावधान है जैसे कि ट्रांसपोर्ट मालिकों व ड्राइवर के लिए दुर्घटना की स्थिति में मोटर व्हीकल एक्ट में किया गया है l
केंद्र सरकार ने फिक्स्ड टर्म रोजगार की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है इससे मजदूर नियमित रोजगार से वंचित हो जाएंगे मजदूरों को काम के लिए समय सीमा 8 घंटे से बढ़कर 12 घंटे की करने की अधिसूचना जारी हो चुकी है l मोदी सरकार की इन मजदूर विरोधी, राष्ट्र विरोधी,जनता विरोधी फैसले के खिलाफ 18 जुलाई को पूरे देश भर में सीटू प्रदर्शन करेगी और उसी कड़ी में हमीरपुर में भी विशाल  प्रदर्शन किया जायेगा l सीटू की मांग है कि मजदूरों के लिए बनाए गए नए लेबर कोड को निरस्त करो l
 नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन को खत्म करो सार्वजनिक उपक्रमों को सेवाओं के निजीकरण को बंद करो l
सभी श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 26000 पर प्रति माह लागू करो l
 असंगठित श्रमिकों के लिए सार्वभौमिक व्यापक सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करो l
 मनरेगा बजट में बढ़ोतरी करो l
 मनरेगा व निर्माण मजदूरों का श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण व नवीनीकरण शुरू करो रुके हुए आर्थिक लाभ जारी करो l
आंगनवाड़ी वर्कर्स,आशा वर्कर्स,मिड डे मील योजना कर्मियों को श्रमिकों के रूप में मान्यता दो और न्यूनतम मजदूरी पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा प्रदान करो l
 हिमाचल प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को ही प्री प्राइमरी स्कूल का दर्जा दो l
 बिजली का निजीकरण बंद करो स्मार्ट मीटर योजना वापस लो l
 मोटर व्हीकल एक्ट में ट्रांसपोर्ट मलिक व ड्राइवरों के लिए भारी जुर्माना व सजा के बदलाव को रद्द करो l
 बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ l खाद्य वस्तुओं, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल आदि की कीमतें कम करो l
 अनुबंध,आउट सोर्स, ठेका,फिक्स टर्म, कैजुअल,टेंपरेरी,मल्टीटास्क, मल्टीपरपज श्रमिकों के लिए नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करो l एक समान काम का एक समान वेतन दो l
अग्निवीर व अन्य निश्चित अवधि के रोजगार को समाप्त करो l
आज के कार्यक्रम को सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर, जिला सचिव जोगिंदर कुमार, रंजन शर्मा, जितेंदर धीमान, राजकुमारी, मीरा खान, नवीन कुमार पंकज, धर्म सिंह, मदन आदि ने सम्बोधित किया व सेंकड़ों मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया l