हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के राष्ट्रीय निदेशक जी. मुरुगेसन और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान अकादमी बेंगलुरु के महानिदेशक राजू एन कौरी की एक उच्च स्तरीय टीम ने मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों, वित्तीय वर्ष 2023-24 और वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट ली।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर के निदेशक अजय कतना ने उच्च स्तरीय टीम के सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें संस्थान की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों से अवगत करवाया।
निरीक्षण के लिए पहली बार हमीरपुर पहुंचे इन अधिकारियों ने आरसेटी की रिपोर्ट की काफी सराहना की तथा संस्थान की गतिविधियों के विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं दिशा-निर्देश भी दिए।