करुणामूलक परिवारों ने उठाई पेंशन फिक्स करके नौकरियां देने की मांग

हिमाचल/हमीरपुर  :-  हिमाचल प्रदेश में करुणामूलक परिवारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तकरीबन 3000 परिवार 20, 22 वर्षों से करुणामूलक नौकरियो का इंतजार कर रहे हैं इन परिवारों ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम सरकार के कार्यकाल में 432 दिन का क्रमिक अनशन किया लेकिन पूर्व सरकार ने इन परिवारों की सुध नहीं ली विधानसभा चुनावो के समय उप मुख्यमंत्री जी हर मंच से करुणामूलक परिवारों के प्रति करुणा दिखाते रहे मिली।

 

 

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों में हजारों पद खाली हैं नौकरी का इंतजार करते-करते इन परिवारों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है प्रदेश के युवाओं इसमें शेखर, सुरजीत, रमन, योगेश, विशाल, पंकज, अभिषेक, राहुल, पमिल, ने सरकार से मांग की है.

1 पारिवारिक पेंशन को 10000 से 15000 फिक्स करके करुणामूलक नौकरियां दी जाऐ जिसको नौकरी नहीं चाहिए उसको फुल पेंशन दी जाए
2 62500 पर फैमिली मेंबर शत् को हटाया जाए
3 रिजेक्ट केसो को कंसीडर किया जाए
4 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में एक मुस्त नौकरियां दी जाए