Search
Close this search box.

नम आंखें, सैन्य सम्मान के साथ अग्निवीर पंचतत्व में मलिन 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   जिला मुख्यालय के साथ लगते क्षेत्र लालहड़ी के अग्निवीर (थल सेना) निखिल कुमार का शुक्रवार को हथली के मोक्षधाम में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
   इससे पहले, निखिल कुमार डढवाल की पार्थिव देह दोपहर बाद जम्मू-कश्मीर से उनके पैतृक घर पहुंचाई गई। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह, नायब तहसीलदार जगदीश चंद और अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।
 इसके बाद निखिल कुमार की पार्थिव देह को सेना के वाहन में ही हथली खड्ड के मोक्षधाम तक लाया गया, जहां भारतीय थल सेना के ब्रिगेडियर एमएस बैंस, कर्नल अजय कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण गांधी, कैप्टन साहिल कुमार, नायब तहसीलदार जगदीश चंद और अन्य अधिकारियों, निखिल के पिता दलेर सिंह और ताया शहंशाह हमीरपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
 कैप्टन साहिल कुमार ने निखिल कुमार के पिता दलेर सिंह को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा तथा सैन्य टुकड़ी ने शस्त्र उलटे करके तथा हवा में फायर करके निखिल को अंतिम विदाई दी। निखिल के भाई अखिल डढवाल ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।