


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजनापुर विधानसभा के अंतर्गत रियाह गांब मे डॉ सुरिंदर् डोगरा द्वारा संचालित अभियान मे बच्चों की भागीदारी सामने आ रही है जो कि एक अच्छे समाज के निर्माण का संकेत है,सुनील के बच्चों ने अपने दादा के साथ पौधा रोपण किया और निस्वार्थ भाव सेवा संगठन को और डॉ डोगरा का धन्यवाद किया।

Post Views: 437


