हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला स्तरीय प प्रतियोगिता तीन दिन तक साई के इनडोर हॉल में चलेगी इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग अंदर-19 अंदर 17 अंदर 15 अंदर 13 अंदर 11 के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं यह प्रतियोगिता एकल युगल और मिश्रित वर्ग में होगी । इस बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अंदर 15 और अंदर 17 की हमीरपुर जिले को मिली है यह प्रतियोगिता 25 से 27 जुलाई को अनु के साई हाल में होगी।
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान सुशील सोनी ने की इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी शमी सोनी जे एन अग्निहोत्री जी, हरिष नंदा, गौतम, पंकज सकलानी , आदि सदस्य मौजूद रहे इस प्रतियोगिता के रेफरी प्रदीप ठाकुर मैच कंट्रोलर सुशील ठाकुर होंगे इस प्रतियोगिता में हमीरपुर जिले के लगभग 145 खिलाड़ी छात्र को छात्राएं भाग ले रहे हैं जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में विजेता विजेता रहेंगे वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे