Search
Close this search box.

विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने किया आंदोलन

 

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-   हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय गैर शैक्षक कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के आह्वान पर आज दिनांक 22.07.2024 को जेसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में कुलपति कार्यालय भवन के सामने विश्वविद्यालय के सभी गैर शिक्षक कर्मचारियों की उपस्थिति में आंदोलन के स्थान पर विश्वविद्यालय का 55वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 

जिसमे राष्ट्रगान, विश्वविद्यालय के कुलगीत तथा श्री गणेश जी एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर समारोह का शुभारंभ किया गया तदोपरांत जेसीसी पदाधिकारियों में नरेश कुमार शर्मा, प्रेम राज शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, राज कुमारी व राजेश ठाकुर ने विश्वविद्यालय के 55वें स्थापना दिवस पर अपने बधाई संदेश देकर कर्मचारियों को संबोधित किया।

 

आज विश्वविद्यालय इतिहास में पहली बार समस्त गैर शिक्षक कर्मचारी समुदाय एवं विभिन्न छात्र संगठनो द्वारा कुलपति कार्यालय के बाहर विशाल समूह में एकत्रित होकर विश्वविद्यालय स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया । विश्वविद्यालय के 55वें स्थापना दिवस समारोह में प्रत्येक गैर- शिक्षक कर्मचारी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा कर्मचारी एकता जिंदाबाद की नारेबाजी के साथ इस स्थापना दिवस को एक यादगार लम्हा बना दिया है ।

 

इसके उपरांत मौजूद सभी विश्वविद्यालय समुदाय के मध्य मिष्ठान वितरित किया गया और ढ़ोल की थाप पर स्थापना उत्सव को नाच कर व गा कर उत्साहपूर्वक मनाया गया

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय गैर शैक्षक कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति की एक्शन कमेटी के निर्णय अनुसार आगामी कार्य दिवस पर भी गेट मीटिंग यथावत होगी ।