शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा आज डीएस को यू जी कक्षाओं की प्रवेश तिथि को बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। एस एफआई विश्वविद्यालय इकाई ने ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि हिमाचल प्रदेश के तमाम कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा के लिए 15 जुलाई तक दाखिला के फार्म जमा होने थे परंतु उसके बावजूद भी बहुत सारे छात्र ऐसे हैं जो अभी तक कॉलेज के अंदर अपने दाखिले फॉर्म जमा नहीं करवा पाए हैं ।
हिमाचल प्रदेश के सभी कॉलेजों की दाखिल की तिथि खत्म हो चुकी है के चलते छात्र परेशान हैं प्रदेश के अंदर अनेकों छात्र ऐसे है जो किसी कारणवश और विश्वविद्यालय के ऑनलाइन प्रक्रियाओं में अनेक अनियमिताओं के चलते यू जी कक्षाओं मैं प्रवेश नहीं ले पाए उन छात्रों को प्रवेश के लिए एक मौका दिया जाए।
एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर हजारों छात्र ऐसे है जो अभी यू जी कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले पाए । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा यू जी कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी लेकिन अभी भी अनेकों छात्र यू जी के प्रवेश से बेदखल है एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई का यह साफ मानना है कि छात्रों के लिए यू जी कक्षाओं में प्रवेश की तिथि को बढ़ाया जाए ताकि बच्चे हुए तमाम छात्र कॉलेज में प्रवेश ले सके।
डीएस महोदय ने छात्रों को यह आश्वासन दिया है की यू जी कक्षाओं की प्रवेश की तिथि को जल्दी फिर से बढ़ाया जाएगा ताकि जो भी छात्र अभी तक यू जी में प्रवेश नहीं ले पाए हैं उन्हें यू जी में प्रवेश के लिए एक मौका मिल सके।