Search
Close this search box.

झनिककर में 16 वर्षीय लड़की की संदिग्ध मौत

हमीरपुर/बराड़ा :-   हमीरपुर जिला के झनिककर और बराड़ा गांवों की सीमा पर स्थित एक 16 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत हो गई है। युवती का पिता ज्योति प्रकाश पुत्र देश राज बताया जा रहा है जोकि एक निजी बस में कंडक्टर का काम करता है। बुधवार सुबह हुई इस मौत का काफी समय तक गांव में भी पता न चला लेकिन बाद में सुगबुगाहट फैलना शुरू हो गई।

 

चर्चा है कि युवती ने गले में फंदा लगा मौत को गले लगा लिया। उधर, पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई यशविंदर सिंह के मुताबिक इस बारे पुलिस को कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है। इस बारे पुलिस पता करेगी।