हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नगर परिषद हमीरपुर में अध्यक्ष के विरुद्ध दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त करने के लिए संपूर्ण बहुमत के साथ हस्ताक्षर किया हुआ पत्र उपायुक्त महोदय जी को सौंपा गया। सर्व सम्मति से पुनः मनोज कुमार मिन्हास को ही अध्यक्ष पद पर आसीन रहेंगे।
अविस्वास प्रस्ताव को पार्षदों ने विड्रॉल कर के मनोज कुमार मिन्हास पर अपनी सहमती जताई। अब जबकि अविश्वास प्रस्ताव निरस्त हो गया है तो एक्ट के अनुसार एक साल तक पुनः अविश्वास प्रस्ताव नहीं दिया जा सकता है।
इसके बाद मनोज कुमार मिन्हास ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार व भाई पुष्पिंदर वर्मा जी के साथ मिलकर शहर में सभी विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा और सम्पूर्ण शहर में व वार्डों में विकास कार्य करवाए जायेंगे। साथ में अध्यक्ष ने सभी को सहयोग देने और उनके ऊपर विश्वास जताने का धन्यावाद किया।
Post Views: 283